Doon Prime News
nation

अगर आप भी इन पांच राज्यों में रहते हैं तो हो जाइए सावधान! यहां से जब्त हुआ 27,500 मिलावटी तेल।

तेल

अगर आप भी अपनी सेहत को लेकर काफी परेशान रहते हैं तो यह खबर आपको और परेशान करने वाली है बता दें कि देशभर में मिलाई मिलावटी तेल का कारोबार आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण FSSAI ने खाद्य तेलों में मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत 1 अगस्त से 14 अगस्त के बीच 27, 500 लीटर से ज्यादा खुला खाद्य तेल जब्त किया है चौंकाने वाली बात यह है कि सिर्फ पांच राज्यों में इतनी जब्ती हुई है उस पर भी यह कि इसमें से करीब 75 फ़ीसदी जब्ती सिर्फ उत्तर प्रदेश से हुई है।

देखिए किस राज्य में कितना मिलावटी तेल हुआ जब्त
राज्य।                                         मात्रा
उत्तर प्रदेश।                                 21,865 लीटर
राजस्थान।                                   5,360 लीटर
तमिल नाडु।                                  205 लीटर
आंध्र प्रदेश।                                   75 लीटर
छत्तीसगढ़                                       25 लीटर                                  

बता दें कि FSSAI ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि उसने खाद्य तेलों के एक घटक के रूप में एकल तेल ट्रांस फैटी एसिड और उचित लेबलिंग के बिना बहू स्त्रोत खाद्य तेलों की बिक्री में मिलावट के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान का समापन कर दिया है यह व्यापक निगरानी अभियान 1 से 14 अगस्त के बीच चलाया गया था इस दौरान 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वनस्पति तेलों बहू स्त्रोत खाद्य तेलों और वनस्पति के कुल 8,845 निगरानी नमूने एकत्र किए थे।

आपको बता दें कि वहीं, आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना नियामक के मुताबिक नमूने विश्लेषण के लिए मान्यता प्राप्त खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और अगले कुछ दिनों में परिणाम आने की उम्मीद है FSSAI ने बताया है कि मिलावट के किसी भी संदिग्ध मामले के बाद ऐसे एफबीओ खाद्य व्यवसाय संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए नियामक नमूने तत्काल लिए जाएंगे।

Related posts

हाईकोर्ट ब्लास्ट के लिए अशरफ ने की थी रेकी, ऐसे बनवाया आईडी प्रूफ

doonprimenews

Big Breaking- उत्तरी जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ज्वेलरी शॉप से 55 लाख के सोने लूटकर ले जाने वाले चोरों को किया गिरफ्तार

doonprimenews

मुंबई क्राइम ब्रांच ने सचिन वाजे को हिरासत में लिया,पढ़िए पूरी खबर

doonprimenews

Leave a Comment