Doon Prime News
nation

महंगी सनस्क्रीन लगाना संभव नहीं है तो अपनाएं यह नुस्खा, टैनिंग जैसी समस्याएं होंगी दूर।

बिना किसी protection के तेज धुप में बिताए गए 10 मिनट आपकी त्वचा की सुंदरता को 7 दिन तक पीछे धकेल सकते हैं गर्मी के मौसम में त्वचा का बैरंग हो जाना एक आम समस्या है वहीं ऑफिस और घर परिवार के काम से कई बार धूप में भी निकालना पड़ता है college going student या coaching जाने वाले युवा के अक्सर तेज धूप का सामना करते हैं ऐसे में टैनिंग की समस्या होना आम बात है हम सभी जानते हैं कि सनस्क्रीन बहुत महंगी होती है और अच्छे एसपीएफ की सनस्क्रीन खरीदना और डेली लाइफ में यूज करना हर किसी के लिए संभव नहीं है।

वहीं, ऐसे में हम सभी को चाहिए एक ऐसा आसान घरेलू नुस्खा जो सस्ता होने के साथ-साथ बहुत असरकारी भी साबित हो ताकि सामान्य परिवार की घरेलू महिलाओं से लेकर college going girls तक सभी से आराम से उपयोग कर सकें तो ऐसा ही एक खास नुस्खा हम आज आपके लिए लेकर आए हैं। बता दें कि कच्चा आलू त्वचा पर बेहद शानदार रिजल्ट देता है आयरन पोटेशियम विटामिन ए विटामिन डी जैसी खूबियों से भरपूर आलू स्किन पर पार्लर जैसा ग्लो घर बैठे ही ला सकता है बस जरूरी है कि आप इसे हर मौसम के मुताबिक सही विधि से उपयोग करें ।

यह भी पढ़े – अगर आप चाहते है की यह खतरनाक बीमारी आपसे लाखों मील दूर रहे, तो जरूर करे इस बीज को अपनी डाइट में शामिल

आइए जानते हैं कि गर्मी में त्वचा पर किस विधि से कच्चे आलू का उपयोग करना चाहिए।
फेस पैक के लिए बनाने के लिए जरूरी चीजें।
कच्चा आलू
गुलाब जल
मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर या चावल का आटा।
जाने किस तरह बनाएं आलू का फेस पैक
आपको बता दें कि सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर लें और इसे चेहरे पर 5 मिनट के लिए हल्के हाथों से रगड़े सिर्फ चेहरे तक नहीं करें बल्कि गर्दन पर भी इसका उपयोग करें इसे त्वचा पर सूखने दें अब बाकी बचे कच्चे आलू को कद्दूकस करके इसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक तैयार करें तैयार मिक्स को आलू लगी त्वचा के ऊपर ही लगा लें इस पैक को कम से कम 15 मिनट लगाए रखें और फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें इसके बाद एलोवेरा जेल या waterbest moisturizer जरूर लगाएं।

Related posts

कोरोना वायरस से हुई 70 लोगों की मौत ,20,551 नए मामले आये सामने

doonprimenews

Rahul Gandhi night club video : जिस लड़की के साथ राहुल पहुंचे नाइट क्लब,वो कर चुकी है भारत को तोड़ने वाले नक्शे का समर्थन,यहां देखिए प्रूफ

doonprimenews

Chhath Puja 2022: आज से देशभर में छठ मैया की पूजा और सूर्य उपासना का महापर्व शुरू हो रहा है, यहां जानें छठ पूजा की विधि और महत्व

doonprimenews

Leave a Comment