Doon Prime News
nation

CBSE term 2 परीक्षा के लिए जारी हुई ये महत्वपूर्ण अपडेट, जल्द पढ़े ये अपडेट


CBSE term 2 परीक्षा के लिए जारी हुई ये महत्वपूर्ण अपडेट


हाल फिलहाल में सीबीएसई term 2 की परीक्षा की तारीख एलान की गई है। इसी बीच सीबीएसई का बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दे कि term 2 परीक्षाओं में नहीं होंगे home centre, जारी होंगे admit card, online कराने की मांग CBSE Term 2 Exam 2022 CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार CBSE board की term 2 परीक्षाओं का आयोजन home centre पर नहीं किया जाएगा। Students को अलॉट किए गए centre पर जाकर एग्जाम देना होगा। CBSE Term 2 Exam 2022: CBSE board की term 2 परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण update। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे term का आयोजन home centre से नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी CBSE के परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज द्वारा, मीडिया खबरों के अनुसार, दी गई। परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि CBSE term 2 एग्जाम 2022 का आयोजन home centre में नहीं किया जाएगा और स्टूडेंट्स को आवंटित दूसरे केंद्र पर जाकर परीक्षाएं देनी होंगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स को CBSE term 2 admit card जारी किए जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी से संक्रमण से बचाव के लिए CBSE द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षाओं के लिए home centre बनाए गए थे। हालांकि, कई स्कूलों में home centre नहीं बनाए गए थे और इन स्कूलों के छात्रों को निर्धारित दूसरे केंद्रों पर जाकर परीक्षा देनी पड़ी थी। बोर्ड के इस निर्णय का विरोध कई स्कूलों द्वारा किया गया था। ऐसे में अब जबकि तीसरी लहर से संक्रमण के मामले काफी कम हो चुके हैं और अप्रैल के चौथे सप्ताह से परीक्षाओं के आयोजन की योजना के चलते CBSE ने Home center की बजाए पारंपरिक व्यवस्था यानि आवंटित केंद्र पर परीक्षा का निर्णय लिया है। 26 अप्रैल से होनी है परीक्षाएं
इससे पहले CBSE ने दो दिन पहले ही एक notice जारी करते हुए घोषणा की थी कि सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए term 2 की थ्योरी परीक्षाओं को 26 अप्रैल 2022 से आयोजित किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड द्वारा सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022 अभी जारी नहीं की गयी है।

यह भी पढ़े :बड़ी खबर- पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, सरकार बनते ही यह होगा बड़ा बदलाव। 
CBSE term 2 exam 2022 ऑनलाइन कराने की मांग
दूसरी तरफ, देश भर के students और parents द्वारा टर्म 2 परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन की बजाए online कराए जाने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शिक्षा मंत्री, CBSE और अन्य से इस सम्बन्ध में गुहार लगाई जा रही है। इन छात्रों की मांग है कि जब कक्षाओं का आयोजन online किया गया और महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, ऐसे में सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम 2022 का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,Share this story

Related posts

बड़ी खबर : कोरोना वायरस का नया वेरिएंट करता है ब्लड ग्रुप पर हमला इन ब्लड ग्रुप को है अधिक खतरा

doonprimenews

हरियाणा के CM खट्टर ने दिया इस्तीफा, हरियाणा सियासत मे मची हलचल

doonprimenews

PM Modi Adi Kailash Yatra: पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

doonprimenews

Leave a Comment