Doon Prime News
nation

CRPF में निकली बंपर भर्तियां, अब बिना Exam दिए बन सकते हैं अधिकारी, जानिए कैसे करें आवेदन।

CRPF requirement 2022 को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इच्छुक एवं योग्य कैंडीडेट्स CRPF के ऑफिशियल पोर्टल crpf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं इन पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा इसके लिए अतिरिक्त उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://crpf.gov.in/requirement, htm पर के भी इन पदों पर CRPF के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही इस लिंक https://crpf.gov.in/writereaddata/portal/requirement_advertise/ADVERTISE के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

देखिए महत्वपूर्ण तिथियां

DIGP, GC, CRPF, झरोदा कलां नई दिल्ली 19 मई और 20 मई 2022 प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।DIGP, GC, CRPF, गोवा घाटी असम 25 मई और 26 मई 2022 प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।DIGP, GC, CRPF, हैदराबाद तेलंगाना 1 जून से 2 जून प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक।

जानिए शैक्षणिक योग्यता।

यह भी पढ़ें – *अगर आप भी करने वाले हैं  रेल यात्रा तो हो जाइए सावधान, यह गलती आपको पहुंचा सकती है सीधा जेल।*

बताया जा रहा है कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में एम,टेक/ एमई डिग्री के साथ भवनों की योजना निर्माण तथा रखरखाव बीओक्यू की तैयारी अनुबंध दस्तावेज एनआईटी आदि में न्यूनतम 5 सालों का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।आयु सीमाकैंडिडेट्स की आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।वेतनमानकैंडिडेट्स को वेतन के तौर पर 75000/ रुपए दिए जाएंगे।

Related posts

जेल जाएंगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष?सेंशस कोर्ट ने खारिज की राहुल गांधी द्वारा दायर याचिका, जज ने कहा -डिसमिस्ड,जाने क्या है पूरा मामला

doonprimenews

भाई निकला दरिंदा, पहले बहन संग बनाए शारीरिक संबंध, उसके बाद जो किया वो और भी शर्मनाक

doonprimenews

यहां महिला को बुरी तरह से मारकर रिश्तेदारों ने किया घायल, पति गया बचाने तो उसको भी जमकर मारा ।

doonprimenews

Leave a Comment