Doon Prime News
nation

केंद्र कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब होगा सभी कर्मचारियों को यह बड़ा फायदा।

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है Central Government employees, कर्मचारियों को घर बनाने के लिए बिल्डिंग Advance HBA यानी बैंक से लिए होम लोन की ब्याज दर को 7.9 फिसदी से घटाकर 7.1 फिसदी कर दिया है इसके लिए सरकार ने ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी कर दिया है कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के लिए कर्मचारियों को घर बनाने घर या फ्लैट खरीदने के लिए लिए गए होम लोन को चुकाने के लिए दिए जाने वाले Advance के इंटरेस्ट रेट में 80 बेसिस प्वाइंट यानी 0.8 फ़ीसदी की कटौती कर दी है यानी अब केंद्र कर्मचारियों के अपना घर का सपना और भी आसान हो जाएगा।

वहीं, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर Advance के ब्याज दरों में कटौती की जानकारी दी है कर्मचारी अब सरकार के इस ऐलान के बाद 31 मार्च 2023 तक 7.10 सालाना ब्याज दर पर एडवांस ले सकते हैं जो कि पहले यह दर 7.9 दिलाना सालाना थी

बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली इस खास सुविधा के तहत केंद्रीय कर्मचारी 2 तरह यानी अपने मूल वेतन के हिसाब से 34 महीने तक का या अधिकतम 25 लाख रूपए तक का एडवांस ले सकते हैं साथ ही मकान की कीमत या फिर चुकाने की क्षमता से में से जो भी कर्मचारियों के लिए हो उतनी राशि एडवांस में ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें – *बड़ी खबर : उत्तराखंड में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किया ये आदेश*

आपको बता दें कि इसमें कर्मचारी खुशियां अपनी पत्नी के प्लॉट पर घर बनाने के लिए advance ले सकता है यह योजना 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हुई थी और इसके तहत 31 मार्च 2023 तक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 7.1% ब्याज दर पर हाउस बिल्डिंग एडवांस देती है।

Related posts

Big Breaking- नेशन हाईवे- 152D (Nation Highway-152D) पर हुआ बड़ा हादसा, असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई कार, हुई मौत

doonprimenews

UPSC पास कर डॉ अपाला बनेगी IAS ऑफिसर जानिए कैसे पहुँची वे इस मुकाम पर।

doonprimenews

यहां जैन मंदिर के ब्रह्मचारी ने बच्चे को रस्सी से बांधकर की जमकर पिटाई, बच्चा चिल्लाता रहा- प्लीज अंकल मत मारो ।

doonprimenews

Leave a Comment