Doon Prime News
nation

लगातार 17 घंटे की पूछताछ के बाद आधी रात को हुई गिरफ्तारी, देखें Money laundering केस में संजय राउत के कुछ खास Update

संजय राउत

संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में भाई सुनील राउत ने सूचना दी है संजय राऊत को सोमवार दोपहर लंच के बाद PMLA Court में पेश किया जाएगा सुनील राउत ने कहा कि एडी संजय रात से डरती है इसलिए गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार संजय रावत के घर से ED ने 11.50 लाख रुपए  किए हैं।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने आखिरकार संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है ED ने PMLA के तहत आधी रात यानी 12 बजे संजय की गिरफ्तारी दिखाई है रात 12:30 बजे संजय के भाई सुनील रावत ईडी दफ्तर पहुंचे बाद में सुनील अपने साथ एक बैग लेकर वापस अंदर गए  ने ED संजय को रविवार शाम को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया था।

वहीं, संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में सुनील राउत ने जानकारी दी उन्होंने कहा ED संजय राउत से डरती है इसलिए गिरफ्तार कर लिया है सुनील ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के सहारे संजय राउत को पात्र चॉल  से जोड़ने की कोशिश हो रही है यह गिरफ्तारी सिर्फ उनकी आवाज को दबाने के लिए की गई है जो भी पैसा मिला है वह शिव सैनिकों के अयोध्या दौरे का था उस पैसे पर एकनाथ शिंदे अयोध्या यात्रा भी लिखा है ED  के दफ्तर के बाहर कुछ शिवसैनिकों ने नारेबाजी भी की है।

इसी के साथ संजय राउत को सोमवार दोपहर लंच के बाद PM Court में पेश किया जाएगा सूचना के मुताबिक संजय राउत के घर से ED ने 11.50 लाख रुपए भी जप्त किए हैं वही ED के सीनियर ऑफिसर भी देर रात दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं संजय रावत से पूछताछ की जा रही है है

बता दें कि ED दफ्तर पहुंचने के बाद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत की है उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है लेकिन वह झुकेंगे नहीं उन्होंने कहा कि झूठ सबूत गडकरी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है हालांकि इस बीच संजय राउत के वकील ने दावा किया है कि उनको सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है हिरासत में नहीं लिया गया है करीब 6 घंटे बाद संजय की गिरफ्तारी की खबर आई।

वहीं, इससे पहले करीब 9 घंटे तक ED की टीम ने संजय के घर छानबीन की है ED ने यहां छापेमारी पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की थी रविवार को ED की टीम सुबह 7 बजे रावत के भांडुप स्थित घर पर पहुंची थी शाम 4 बजे करीब ED ने संजय राउत को हिरासत में लिया समर्थक संजय राउत के घर के बाहर जमा हो गए उन्होंने एक टीम का रास्ता रोक लिया हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया।

ED दफ्तर पहुंचने के बाद संजय राउत ने मीडिया से बात की है वह बोले महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है लेकिन वह झुकेंगे नहीं और ना ही पार्टी छोड़ेंगे।
ED के अनुसार गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल को पुनर्विकसित करने का काम मिला था यह काम MHADA ने उसे सौंपा था इसके तहत मुंबई के गोरेगांव में 47 एकड़ में पात्र चॉल में 672 किरायेदारों के घरों पुनर्विकसित होने थे

ED के अनुसार गुरु आशीष कंट्रक्शन ने MHADA को गुमराह किया और बिना फ्लैट बनाए हि यह जमीन 9 बिल्डरों को 901.79 करोड़ रुपए में भेज दी बाद में गुरु आशीष कंट्रक्शन ने Meadows नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया और घर खरीदारों से फ्लैट के लिए 138 करोड़ रुपए जुटाए जांच में सामने आया कि कंट्रक्शन कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से 1,034.79 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की आगे चलकर उसने गैरकानूनी तरीके से ही इस रकम को अपने सहयोगियों को ट्रांसफर कर दी ED के मुताबिक गुरु आशीष कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड की सिस्टर कंपनी है जांच में सामने आया कि एचडीआईएल ने करीब 100 करोड़ रुपए प्रवीन राउत के खाते में जमा कराए थे।

2010 में प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में 83 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे इस रकम से वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा ईडी की जांच शुरू होने के बाद वर्षा राउत ने माधुरी राउत के खाते में 55 लाख भेजे थे ED के अनुसार प्रवीन राउत ने राकेश वधावन को सारंग वधावन के साथ मिलकर हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी की है ED ने प्रवीण राउत को उसके करीबी सुजीत से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी प्रवीण राठौर संजय राउत कथित तौर पर दोस्त हैं सुजीत पाटकर को भी संजय राउत का करीबी माना जाता है सुजीत पाटकर संजय राउत की बेटी के साथ एक वाइन ट्रेंडिंग कंपनी में पार्टनर भी है।

Related posts

अगर आप चाहते है की ना हो लक्ष्मी जी नाराज तो नोट गिनते हुए कभी ना करे ये गलतियां

doonprimenews

महंगाई दर 7% से नीचे आई, जल्द ही सरकार करेगी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान

doonprimenews

Delhi High Court ने लिया बड़ा फैसला, अगर महिला ससुराल में करती है दुर्व्यवहार तो उसका संपत्ति में नहीं रहेगा कोई हक

doonprimenews

Leave a Comment