Doon Prime News
dehradun nation

ड्यूटी पर आ रहे बीएसपी कर्मी की सड़क हादसे में मौत, जानिए कहां कि है यह खबर।

राजनांदगांव(Rajnandgaon) जिले के शीतला पारा से एक बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह ड्यूटी (duty) पर आ रहे बीएसपी (BSP) कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। । मृतक राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के शीतला पारा में रहता था। वह बाइक से सुबह ड्यूटी भिलाई (duty Bhilai) पर आ रहा था। इसी दौरान पुलगांव चौक से पहले केपीएस स्कूल (KPS school) के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। घायल कर्मी को राहगीरों ने 112 को फोन(Phone) किया। इसके बाद एंबुलेंस(Ambulance) से उसे जिला अस्पताल(Hospital) पहुंचाया गया। जहां डाक्टर (Doctor) ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलगांव पुलिस (pulgaon police)ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

वहीं,पुलिस ने बताया कि शीतला पारा राजनांदगांव निवासी आशुतोष महोबे (38) भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शाप-2 (Steel melting shop) में कंटीनुअस कास्टिंग शाप आपरेशन कम टेक्नीशियन (continuous casting shop operation come technician) पद पर पदस्थ था। वह रोजाना राजनांदगांव से बीएसपी में ड्यूटी (Duty)करने के लिए आता था। शुक्रवार की सुबह भी वो अपनी बाइक से ड्यूटी(Duty) पर आने के लिए घर से निकला था। रास्ते में केपीएस अंजोरा के पास पांच बजे उसे किसी अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया। जहां डाक्टर(Doctor) ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े –  राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा

आपको बता दें कि मृतक शीतला पारा राजनांदगांव में पत्नी और बेटी के साथ रहता था। शव के पोस्टमार्टम (postmortem) के बाद दोपहर में उसे राजनांदगांव भिजवाया जाएगा। आपको बता दें कि पुलगांव चौक से लेकर अंजोरा बाइपास तक अभी सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसके चलते इस मार्ग पर हादसे बढ़ गए हैं।

Related posts

बाघ से आतंकित हैं जोगीपुरा गांव के लोग, वन विभाग ने लगाए दो पिंजरे

doonprimenews

Traffic Rule- अब भारत में 18 वर्ष से कम आयु वाला कोई भी सार्वजनिक स्थान पर मोटर वाहन नहीं चला सकता, नियमों को तोड़ने पर नाबालिग बच्चे की जगह पिता को करना पड़ सकता है भारी भरकम चालान का सामना

doonprimenews

देहरादून में भीषण सड़क हादसा, दीपावली की छुट्टी मनाकर लौट रहे यूपी के 10 लोगों समेत 11 घायल

doonprimenews

Leave a Comment