Doon Prime News
nation

दो हिंदू अफसर को पाकिस्तानी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर किया गया प्रमोट

हिंदू अफसरों को पाकिस्तान सेना में पहली बार लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोट किया गया है मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में आई इस खबर के प्रति सोशल मीडिया में विशेष रूचि दिख रही है

आपको बता दें कि पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक मेजर डॉक्टर कैलाश कुमार और मेजर अनिल कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पाकिस्तान में प्रमोट किया गया है। पाकिस्तान आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने दोनों अफसरों के प्रमोशन के अनुमति दी थी

कौन है कैलाश कुमार

कैलाश कुमार थारपारकर जिले के सिंध प्रांत से हैं, वह पाकिस्तान में 2019 में मेजर बनने वाले पहले हिंदू अवसर थे। कैलाश कुमार का जन्म 1981 में हुआ था। 2008 में पाकिस्तानी आर्मी में कैप्टन के तौर पर सेना में भर्ती हुए थे। कैलाश कुमार ने लियाकत यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है

अनिल कुमार कैलाश से एक साल छोटे हैं. वो सिंध प्रांत के बादिन के रहने वाले हैं. उन्होंने 2007 में सेना जॉइन की थी. पाकिस्तान की सरकारी चैनल से ट्वीट कर कैलाश कुमार के प्रमोशन की खबर शेयर की गई।

पीटीवी ने ट्वीट किया कि कुमार पाकिस्तानी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाले पहले हिंदू अफसर हैं।

हिंदू समुदाय के पाकिस्तानी अधिकारियों की बात करने वाले एक्टिविस्ट कपिल देव ने भी इस खबर को शेयर किया । उन्होंने ट्वीट में लिखा कि,  इतिहास बन गया. कैलाश कुमार पाकिस्तानी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर पदोन्नत होने वाले पहले हिंदू अफसर बन गए हैं. कपिल देव ने शुक्रवार को अनिल कुमार के प्रमोशन की खबर भी ट्वीट की. उन्होंने लिखा, अनिल कुमार और कैलाश कुमार दोनों का प्रमोशन हुआ है. कितना अच्छा दिन है, जब ऐसी अच्छी खबर शेयर कर रहा हूं।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर- BJP की जनसभा को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के बिगड़े बोल।

हालांकि आपको बता दें कि अभी तक दोनों अफसरों के प्रमोशन का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया पाकिस्तानी सेना में दो हजार तक हिंदुओं या अन्य अल्पसंख्यकों को सेना में भर्ती होने की छूट नहीं थी. पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ी अल्पसंख्यक समुदाय है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं. ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं. पाकिस्तानी हिंदू लड़के से जबरन ‘अल्लाह-हू-अकबर’ बुलवाया, गिरफ्तार

Related posts

Agnipath scheme Breaking : सरकार का बड़ा ऐलान, अग्नीवरों को मिलेगा इस विभाग में 10 प्रतिशत आरक्षण

doonprimenews

कन्हैया लाल हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार इन्हीं के भड़काऊ बयानों की वजह से प्रदेश में माहौल बिगड़ा

doonprimenews

सतना में सड़क हादसा, परिवार के दो बच्चों सहित 4 की मौत

doonprimenews

Leave a Comment