Doon Prime News
jobs

Railway Recruitment 2022 : रेलवे ने निकाली 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां,यहां करें अप्लाई

Railway Recruitment 2022

Railway Recruitment 2022 : इंडियन रेलवे में नौकरी करना कई युवाओं का सपना होता है। रेलवे समय समय पर भर्तियां कराते रहता है और एक ऐसा ही भर्ती को लेकर job notification railway के द्वारा और जारी किया गया है। इस बार यह job notification 10th and 12th pass युवाओं के लिए जारी किया गया है। चलिए जानते हैं किन किन पदों पर निकली है भर्तियां और कैसे करें अप्लाई।

Indian Railway द्वारा जारी notification के अनुसार रेलवे apprentice के कुल 1033 पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है और उसके लिए उसके द्वारा आवेदन मांगे गए है। इन पदों के लिए अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप official website apprenticeindia.org पर जाकर apply कर सकते हैं।

Railway job notification के अनुसार इन पदों के लिए वह अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की है और साथ ही किसी भी संबंधित ट्रेड से ITI की डिग्री हासिल की है। अगर बात करें उम्र की तो जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक की minimum age 15 साल और maximum age में 24 साल हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति SC/ST वर्ग से आता है तो उसे 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और अगर कोई अभ्यर्थी OBC वर्ग से आता है तो उसे 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Post Office Jobs 2022: डांक विभाग में 10th पास युवाओं के लिए निकली 38,000 से अधिक पदों पर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का कोई एग्जाम नहीं देना होगा। उनका चयन मेडिकल परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद एक मेरिट लिस्ट बनेगी और उसमें से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अगर आप भी south east central railway के द्वारा निकाले गए इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो apprenticeindia.org पर जाकर जल्दी से आवेदन करें क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2022 है।

Related posts

अगर आप भी Indian Navy में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो हो रही है बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

doonprimenews

BPSC 69th Preliminary Exam- जो उम्मीदवार BPSC के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होंगे पंजीकरण

doonprimenews

AIIMS में सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई।

doonprimenews

Leave a Comment