Doon Prime News
international

थाईलैंड के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत 35 लोग घायल

आग

एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के दक्षिण पूर्व में चोनबुरी प्रांत में एक नाइट क्लब में शुक्रवार को आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

पुलिस कर्नल वुटीपोंग सोमजाई ने टेलीफोन पर बताया कि सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में आग लग भग गुरुवार और शुक्रवार के बीच में रात को 1:00 बजे लगी थी वहीं मॉस्को में बीते बुधवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई दो लापता हो गए और कम से कम 13 अन्य लोग घायल हो गए यह जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गयी। उन्होंने यह भी कहा कि रूस के प्रमुख ऑनलाइन विक्रेता ओजोन के एक गोदाम में आग लगने के कारण 50 ह़जार वर्ग मीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ आपात स्थिती में अधिकारियों ने यह बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई मॉस्को के गवर्नर आर्देई वोरोब्योव ने बताया कि दो लोग लापता हैं

यह भी पढ़ें- CWG 2022 Cricket Live; जानिए कब और कहां होने वाला है भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि 13 लोग घायल हो गए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है मॉस्को के उत्तर पश्चिमी में इस्तरा शहर के पास आसमान में काले धुएं के घने गुबार दिखाई दिए। रूस के आपात मंत्रालय के अनुसार आग बुझाने के लिए तीन फायर ब्रिगेड हेलिकॉप्टर के साथ 150 फायर ब्रिगेडियर शामिल हैं। अधिकारियों ने फिलहाल यही नहीं बताया कि आग किस कारण लगी है। आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के मुताबिक जांचकर्ताओं को आगजनी की आशंका है

Related posts

Shinzo Abe की हत्या में बड़ा खुलासा, Shinzo Abe को नहीं बल्कि किसी और को मारना चाहता था हमलावर

doonprimenews

जानिए किस देश में पिज्जा डिलीवरी कर रहे अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री।

doonprimenews

सहकर्मी ने दी ऐसी जोरदार झप्पी की लड़की की टूटी तीन हड्डिया

doonprimenews

Leave a Comment