Doon Prime News
international

तालिबान ने अफगानिस्तान के आधे हिस्से पर जमाया अपना कब्जा, अमेरिकी जनरल मार्क मिले ने दी जानकारी

तालिबान ने अफगानिस्तान के आधे हिस्से पर जमाया अपना कब्जा, अमेरिकी जनरल मार्क मिले ने दी जानकारी

तालिबान आतंकी समूह ने अब तक अफगानिस्तान(Afghanistan) के करीब आधे हिस्से को अपने काबू में कर लिया है। अमेरिका(America) के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क मिले (Mark Milley) ने पेंटागन(pentagon) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, ‘देश के 419 जिला केंद्रों में से 212 जिलों पर अपना कब्जा कर लिया है।’ जनरल मिले ने कहा कि अफगानिस्तान(Afghanistan) में दबदबा बनाने की जंग में तालिबान रणनीतिक गति में बढ़ता दिख रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह अफगानिस्तान(Afghanistan) की सुरक्षा, अफगानिस्तान सरकार और अफगानिस्तान(Afghanistan) के लोगों की इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व की परीक्षा हो.

यह भी पढ़े- Zomato IPO: Zomato के शेयर्स न मिलने पर अब रिफंड हो जाएंगे apke पैसे, इन दो तरीकों से करें चेक

जनरल मिले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका(America) के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन(Defense Secretary Lloyd Austin) भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना के प्रयास तालिबान पर नहीं, बल्कि आतंकवादी खतरों से निपटने पर केंद्रित होंगे। अमेरिका(America) 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हमला करने वाले अलकायदा(al Qaeda) पर नजर रखेगा। रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा कि तालिबान ने 2020 में संकल्प किया था कि वह भविष्य में अफगानिस्तान को अलकायदा(al Qaeda) के लिए पनाहगाह नहीं बनने देगा और उन्होंने उम्मीद जताई कि तालिबान अपना संकल्प याद रखेगा।

जनरल मिले ने बताया कि अफगानिस्तान(Afghanistan)  के 419 जिला केंद्रों में से अब आधे केंद्रों पर तालिबान का कब्जा है और उसने अभी तक देश की 34 प्रांतीय राजधानियों में से किसी पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन वह उनमें से लगभग आधी राजधानियों पर दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि तालिबान अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है और इस बीच अफगान सुरक्षा बल काबुल सहित प्रमुख जनसंख्या केंद्रों(major population centers) की सुरक्षा के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं। जनरल ने आगे बताया कि तालिबान ने छह, आठ, 10 महीनों के दौरान काफी बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर लिया गया है, इसलिए तालिबान रणनीतिक गति हासिल करता दिख रहा है।पेंटागन ने कहा है कि अफगानिस्तान(Afghanistan) से अमेरिकी बलों की वापसी की प्रक्रिया 95 फीसद पूरी हो चुकी है और यह 31 अगस्त तक समाप्त हो जाएगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

भारत -चीन सेना के बीच 16 वें दौर की बैठक आज, सीमा से सैनिकों को हटाने पर होगी वार्ता

doonprimenews

लंदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत, आज रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री

doonprimenews

Leave a Comment