Doon Prime News
crime

देहरादून ब्रेकिंग : देहरादून में ठगों ने महिंद्रा कंपनी को लगाई चपत, फर्जी कागज दिखाकर कार खरीद फरार हुए ठगी ..

विदित है कि दिनांक 03-10-2021 को वादी शॆरी सय्यद उमर पुत्र अबू बकर खान निवासी बाबूगढ़ कैलाश होटल विकासनगर हाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर लिखित तहरीर दी की आशीष त्यागी निवासी जीवनगढ विकासनगर देहरादून व मनीष शर्मा तथा रामप्रसाद शर्मा नाम के व्यक्तियों द्वारा हमारी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस से एक आल्टो कार फाइनेंस कराई गई जिसमें अग्रिम भुगतान ₹80000 किया गया और शेष ₹325000 देने बाकी थे कार को सेलाकुई शोरूम से हस्तगत किया गया और उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा जब पहली किस्त ही जमा नहीं की गई तो कंपनी की फाइनेंसर द्वारा उक्त व्यक्तियों की तलाश की गई तो आईडी में जो फोटो लगे थे वह फोटो उपरोक्त नाम और पते के व्यक्तियों से मैच नहीं खा रहे थे उक्त धोखाधड़ी के संबंध में कोतवाली विकासनगर पर धोखाधड़ी से संबंधित अभियोग पंजीकृत किया गया बाद विवेचना *घटना स्थल सेलाकुई का होने के कारण उपरोक्त अभियोग की विवेचना उच्च अधिकारी गण के आदेश परदिनांक 05-03-22 को थाना सेलाकुई पर विवेचना हेतु अभियोग स्थानांतरित हुआ जिसको तत्काल अभियोग क्रमांक पर लाकर मुकदमा अपराध संख्या 64 / 22 धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 406/ 120b भादवी मैं पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई!

उपरोक्त धोखाधड़ी की घटना का अनावरण करने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा तत्काल अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय थाना सेलाकुई द्वारा उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये आभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना सेलाकुई से एक पुलिस टीम का गठन किया गया

उपरोक्त घटना की विवेचना से प्रकाश में आया कि जो नाम F.I.R मे मनीष शर्मा और रामप्रसाद शर्मा दर्ज कराए गए हैं वह व्यक्ति तो अपने घर पर मौजूद हैं लेकिन उक्त घटनाक्रम इनके द्वारा करना नहीं पाया गया उक्त धोखाधड़ी आकाश त्यागी निवासी जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून एवं उसके सहयोगी देवेंद्र सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी नियर बाला सुंदरी मंदिर कैनाल रोड जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून 2- राजीव मलिक पुत्र राजपाल सिंह कनाल रोड बीकानेर वाली गली हरबर्टपुर विकासनगर के द्वारा मनीष शर्मा और रामप्रसाद शर्मा की आईडी लगाकर उस आईडी पर अपने फोटो लगाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उक्त घटना करना पाया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा पहले अभियुक्तों को तस्दीक किया गया कंपनी से फोटो का मिलान किया गया तो उपरोक्त अभियुक्त गण द्वारा फाइनेंस कंपनी से कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अल्टो कार खरीदना और उसके बाद आल्टो कार सहित फरार होना पाया गया जिस पर दिनांक 27-04-22 की रात्रि मैं मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गणों के घर पर दबिश दी गई और अभियुक्त गण देवेंद्र और राजीव मलिक को उपरोक्त धोखाधड़ी की घटना में गिरफ्तार किया गया घटना का सूत्रधार मुख्य आरोपी आशीष त्यागी निवासी जीवनगढ विकासनगर देहरादून अल्टो कार सहित फरार है जिसकी तलाश की जा रही है! गिरफ्तार अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है तथा अमित गुणों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है!

यह भी पढ़े – अगर आप चाहते है की यह खतरनाक बीमारी आपसे लाखों मील दूर रहे, तो जरूर करे इस बीज को अपनी डाइट में शामिल

नाम व पता अभियुक्त गण
1 -देवेंद्र सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी नियर बाला सुंदरी मंदिर कैनाल रोड जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून
2- राजीव मलिक पुत्र राजपाल सिंह कनाल रोड बीकानेर वाली गली हरबर्टपुर विकासनगर जनपद देहरादून!

पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा
2- कांस्टेबल 857 बृजपाल
3-कांस्टेबल 13 86 संजय कुमार
4-कास्टेबल 487 त्रेपन सिंह
5- S.O.G ग्रामीण से कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार

Related posts

यहां महिला गिरोह का हुआ पर्दाफाश, कई युवकों को अपने जाल में फंसाकर करती थी यह काम।

doonprimenews

संघ और विश्व हिंदू परिषद में घुसपेठ कर एक शख्स ने गुस्से में आकर ऑफिस को बम से उड़ाने की दी धमकी

doonprimenews

यहां की गई एक विवाहित की हत्या, शव को घाघरा नदी में फेंकने का लगा आरोप, ससुरालियों पर केस दर्ज।

doonprimenews

Leave a Comment