Doon Prime News
business

आप भी खरीद सकते है सिर्फ 280 रूपए में ये आलीशान तीन मंजिला घर .

घर

अगर कोई आपसे ये कहे कि करोड़ों रुपये का घर महज ₹280 में मिल रहा है तो शायद आपको मजाक लगेगा पर सच्चाई यही है। दरअसल ब्रिटेन में रहने वाले एक शख्स ने यह ऑफर निकाला है। यह ऑफर उसने अपने घर के लिए निकाला है। जो तीन मंजिला प्रॉपर्टी है और बाजार में इसकी कीमत करीबन 3.7 करोड़ रूपये हैं। अगर इस प्रॉपर्टी को किराये पर लगा दिया जाए तो हर महीने औसतन करीबन 188,000 रूपये किराया मिल सकता है।

ऑफर के लिए है ये शर्तें
इस घर को लेकर ऑफर लाने वाले तीन भाई डैनियल जेनसन और विल विंटिनफॉर है। कैंब्रिज के मुताबिक तीनों को लीगल फीस जैसे को कवर करने के लिए लगभग 155 ह़जार टिकट बेचने की जरूरत होगी अगर इतने टिकट नहीं दिए तो विजेता को टिकट रसीद का 70% देना होगा इस ऑफर से जुड़ी हर शर्तों को उन्होंने फॉर्म पर स्पष्ट भी कर दिया। इस घर में तमाम सुविधाएं मौजूद हैं अंदर चार बड़े बेडरूम बड़ा ईट इन किचन डायनिंग एरिया लिविंग रूम और एक कम रखरखाव वाला यार्ड है। इसकी लॉटरी जिसके नाम भी निकलेगी उसको आलीशान घर के साथ ही एक और खास ऑफर मिलेगा और वो हे बिना किराये के भी यहाँ रहने की छूट.

यह भी पढ़े – होम्योपैथिक विभाग में मृतक आश्रित कोटे से नियमों को ताक पर रखकर की गई नियुक्ति, अफसरों ने दबाई घोटाले की फाइल

लोकेशन भी हैं बेहद खास
ट्रामवे पाथ की वेबसाइट के मुताबिक यह घर मेडवे में बना हुआ है और इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि यह घर केवल खास नहीं बल्कि इसकी लोकेशन में काफी शानदार है। आलीशान घर के पास दो रेलवे स्टेशन है। यह एक ऐतिहासिक शहर संस्कृति और कला में भी काफी आगे है। इस ऑफर का कुछ लोगों ने काफी अच्छा रेस्पॉन्स दिया है। इतने कम पैसे में इतना आलीशान घर को पाने का मौका कोई भी नहीं छोड़ना चाहता। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर तरफ इस के खूब चर्चे हो रहे हैं।

Related posts

इस दिन से शुरू होंगी Amazon or Flipkart सेल जानिए क्या क्या होने वाले है ऑफर्स

doonprimenews

Bank Strike: अगर आपको इस हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो ये खबर आपके लिए है, ATM समेत अन्य सेवाएं होंगी प्रभावित, देखें डिटेल्स

doonprimenews

Post Office Scheme- अगर आप इनकम टैक्‍स से राहत पाना चाहते हैं तो ये निवेश आपको देने वाला है डबल फायदा, बस इस स्कीम में लगा दे पैसा

doonprimenews

Leave a Comment