Doon Prime News
business

Ration Card New List 2022- सरकार द्वारा जारी की गई राशन कार्ड लाभार्थ‍ियों की नई ल‍िस्‍ट, अध‍िकतर लोगों का नाम नई ल‍िस्‍ट में है शाम‍िल, फटाफट आपका नाम करें चेक

Ration Card

सरकार की ओर से प‍िछले कुछ महीनों से Ration Card holders के वेर‍िफ‍िकेशन का काम चल रहा है। बता दे की प‍िछले द‍िनों Yogi government द्वारा इस काम को जल्‍द से जल्‍द न‍िपटाने के ल‍िए अध‍िकार‍ियों को आदेश द‍िया गया था। वही, वेर‍िफ‍िकेशन के समय अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों का Ration Card रद्द करके नए पात्र आवेदकों को Ration Card द‍िये जाने का प्रावधान है।

बहुत से लोगों का नई ल‍िस्‍ट में नाम किया गया शाम‍िल

आपको तो पता ही है की सरकार की ओर से Ration Card holders को सस्‍ते अनाज की सुव‍िधा दी जाती है। साथ ही इसके अलावा आप इसे Official document के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की नई सूची के तहत APL Card, BPL Card और Antyodaya Card भी जारी क‍िए जाएंगे। कुछ दिन पहले Ration Card के ल‍िए आवेदन करने वाले अध‍िकतर लोगों का नाम नई ल‍िस्‍ट में शाम‍िल क‍िया गया है। अगर आपने भी आवेदन क‍िया है तो ल‍िस्‍ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

जानिये कैसे चेक करें ल‍िस्‍ट में अपना नाम

अगर आपने भी New Ration Card के लिए आवेदन किया है तो सरकार की तरफ से लिस्ट जारी कर दी गई है। इस तरह आप अपने नाम को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं-

सबसे पहले Uttar Pradesh के Food Safety Department की वेबसाइट (http://fsdaup.gov.in/) पर जाएं।
यहां Ration Card list में जाकर अपने ज‍िले को स‍िलेक्‍ट करें।
अब आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं या शहरी क्षेत्र में इसके अनुसार निकटतम डीलर के नाम का चयन करना होगा।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको यहां New Ration Card 2022 की सूची दिखाई देगी। जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Dehradun Breaking- बिंदाल चौकी क्षेत्र में हार्डवेयर व्यापारी ने खुद को मारी गोली, कर्ज में डूबे होने के चलते की आत्महत्या

बता दे की Yogi government की तरफ से द‍िए गए आदेश के तहत Antyodaya और Eligible household ration card holders का वेर‍िफ‍िकेशन क‍िया जा रहा है। वेर‍िफ‍िकेशन के समय अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों का Ration Card रद्द क‍िया जा रहा है। वेर‍िफ‍िकेशन के दौरान ज‍िन लाभार्थ‍ियों का Ration Card न‍िरस्‍त क‍िया जा रहा है, उनके स्‍थान पर नए पात्र आवेदकों का Ration Card बनाया जा रहा है।

Related posts

सोने की कीमत हुई कम,चांदी के दाम में भी भरी गिरावट।

doonprimenews

Ration Card Latest News: राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर, केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कार्डधारकों को दी जा रही है फ्री राशन की सुविधा

doonprimenews

Renewable Energy Is The New Synergy To Deepen India-Dubai Collaboration

doonprimenews

Leave a Comment