Doon Prime News
business

LIC New Jeevan Shanti Policy- अगर आप भी अपने बुढ़ापे के खर्चे को लेकर तनाव में हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है, LIC ने पेश की जबरदस्त पेंशन पॉलिसी, जानें डिटेल्स

अगर आप भी अपने बुढ़ापे के खर्चे को लेकर तनाव में हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. अपने बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए आप सरकारी योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. LIC ने आपके लिए एक बेहतरीन योजना की पेशकश की है जिसमें निवेश कर आप बुढ़ापे को खर्चे को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. LIC ने एक नई और शानदार पॉलिसी जीवन शांति पॉलिसी की शुरुआत की है, जिसमें आपको बस एक बार निवेश करने पर जीवन भर गारंटी के साथ पेंशन मिलेगी. आइये जानते हैं विस्तार से.

क्या है जीवन शांति स्कीम?

1- जीवन शांति पॉलिसी LIC के पुराने प्लान जीवन अक्षय प्लान जैसा है, जिसमें आपके पास दो Option होते हैं.
2- पहला है इमीडिएट एन्युटी का और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी का.
3- यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है, जिसमें पहले यानी इमीडिएट एन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है.
4- वहीं, दूसरी यानी डेफ्फर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 5,10,15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है.
5- सबसे बड़ी बात कि आप चाहें तो अपनी पेंशन तुरंत शुरू भी करा सकते हैं.

जानिए कैसे बनेगी पेंशन ?

1- इस योजना के तहत पेंशन की रकम तय नहीं है.
2- इसमें आपके निवेश, उम्र और डिफरमेंट पीरियड के अनुसार आपकी पेंशन मिलेगी.
3- निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि जितनी ज्यादा होगी या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ही मिलेगी.
4- LIC आपके निवेश पर बन रहे फीसदी के हिसाब से पेंशन देती है.

इस पॉलिसी के लिए पात्रता

1- LIC की इस योजना को कम से कम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं.
2- इसके अलावा जीवन शांति प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद और इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है.
3- दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी.
4- इस योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है.
5- इस पॉलिसी को लेने से पहले जन लें कि एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है.
6- इस योजना को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है.

Related posts

What is Crypto currency in hindi: क्या है क्रीप्टोकरेन्सी जिसने बाज़ार भौकाल मचाया हुआ है.

doonprimenews

Yahoo ने भारत में बंद की अपनी ये सभी सेवाएं,जानिए क्या है कारण

doonprimenews

Ration Card: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत म‍िलने वाले राशन के न‍ियमों में सरकार की तरफ से किये गए बदलाव, अब लाभार्थ‍ियों को राशन लेने के ल‍िए करना होगा ये काम

doonprimenews

Leave a Comment