Doon Prime News
Breaking News

Uttarakhand Board – उत्तराखंड बोर्ड ने किया रिजल्ट जारी एक बार फिर बेटियों ने दिखाया कमाल

आज दिनांक 25 मई 2023 को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परीक्षा फल किया गया घोषित

हाईस्कूल परीक्षा 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 132114 थी, हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 127884 परीक्षार्थी ने हिस्सा लिया जिसमें से 18890 परीक्षार्थी

कुल परीक्षाफल 85.17 परी प्रतिशत रहा जिसमें बालको का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 तथा

बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा।

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण परिशत 85.58 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण परिशत 56.16 रहा।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठा सूची में बीएचएसवीएम कांडीसोड़ छाम, टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 495 कुल 99% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एसवीएमआईसी आवास विकास, ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत एवं एसवीएमआईसी रुद्रपुर उधम सिंह नगर के छात्र रोहित पांडे ने हाई स्कूल परीक्षा में 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप में द्वितीय स्थान पर आए।

बी एच एस वी एम कंदीसौड छाम टिहरी का छात्र कुछ शिल्पी एवं तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर उधम सिंह नगर के छात्र शौर्य ने हाई स्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठा सूची में सर्वोच्च स्थान हासिल किया।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11300 तथा प्रतिशत 8 . 84 रहा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 323062 तथा 25.31% रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48635 तथा प्रतिशत 38 .0 4 रहा है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16571 प्रतिशत 12 .96 रहा हैं।

इंटरमीडिएट परीक्षा फल वर्ष 2023 के प्रमुख बिंदु

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में पंजीकृत पर परीक्षार्थियों की संख्या 127324 थी, इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में 123995 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 100380 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का कोल परीक्षा फल 80.98 % रहा जिसमें बालको का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.49 रहा।

संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत प्रतिशत 81.46 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64. 28 रहा।

 मानविकी वर्ग का परीक्षाफल 80.59 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 81.02 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग का परीक्षाफल 84.07 प्रतिशत तथा कृषि वर्ग का परीक्षाफल 95.91 प्रतिशत रहा।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा कुछ तनु चौहान ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488 /500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की छात्रा कुछ हिमानी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485 / 500 कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम० इण्टर कालेज सितारगंज, ऊधम सिंह नगर के छात्र राज मिश्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9001 तथा प्रतिशत 7.26 रहा है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 43121 तथा प्रतिशत 34.79 रहा है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 46627 तथा प्रविशत 37.61 रहा है।

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 771 तथा प्रतिशत 00.62 रहा है। ★ प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में जनपद अल्मोड़ा कुल 87.33 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

Related posts

UP Election Results 2022 : अखिलेश करहल में आगे और योगी गोरखपुर से , पढ़िए पूरी खबर।

doonprimenews

Breaking News- यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा डंपर से कुचलकर 3 युवको की मौके पर ही मौत , 200 मीटर तक घसीटा

doonprimenews

Dehradun Breaking-. देहरादून रायपुर से एयरपोर्ट जाने वाली रोड पर कल रात भारी बारिश के कारण सोडा सरोली पुल टूटा, देखिए विडियो

doonprimenews

Leave a Comment