Doon Prime News
Breaking News

SDRF ने लिपुलेख सड़क धारचूला के 45 किलोमीटर आगे लखनपुर के पास चट्टान दरकने से फसे 40 यात्रियों को किया सकुशल रेस्क्यू।

लिपुलेख

SDRF ने पिथौरागढ़ भूस्खलन में फंसे आदि कैलाश यात्रा के 40 यात्रियों को किया सकुशल रेस्क्यू। चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट लिपुलेख सड़क धारचूला के 45 किलोमीटर आगे लखनपुर के पास चट्टान दरकने से सड़क बंद हो गई है।

पहाड़ी दरकने से पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया। गनीमत रही कि सड़क बनाने में लगे मजदूर और ग्रामीण घटनास्थल से काफी दूर होने से कोई जनहानि नहीं हुई ।वही पहाड़ी दरकने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि यहां करीबन 120 मीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सड़क को आवागमन के लिए फिर से तैयार करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। सड़क बंद होने से धारचूला और गूंजी में 300 से ज्यादा यात्री फंस गए हैं। बार-बार सड़क बाधित होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

PoK में युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए किया जा रहा है मजबूर, UN में बोले एक्टिविस्ट। जानिए पूरी खबर।

doonprimenews

“लूट और फूट कांग्रेस की ऑक्सीजन है…”: MP के झाबुआ की रैली में पीएम मोदी

doonprimenews

राजेंद्र भंडारी की विधानसभा सदस्यता रद्द, बद्रीनाथ सीट हुई खाली

doonprimenews

Leave a Comment