बेतालघाट-रामनगर मार्ग पर बुधवार को बारिश के कारण उत्पन्न मुश्किल हालात ने स्थानीय लोगों और यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। गौरद्यो क्षेत्र के समीप एक सब्जियों से लदा ट्रक बरसाती नाले में फंस गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रक में फंसे चालक को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन इस हादसे के बाद से मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। स्कूल जाने वाले बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को भी पैदल सफर करना पड़ा।घटना मंगलवार शाम की है, जब रामनगर निवासी ट्रक चालक मोहम्मद सलीम सब्जियों से लदा ट्रक लेकर बेतालघाट ब्लॉक के कांडा क्षेत्र से रामनगर की ओर जा रहे थे। रास्ते में गौरद्यो क्षेत्र के पास उन्होंने सूखे नाले से ट्रक निकालने की कोशिश की, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और ट्रक नाले के बीच में फंस गया। स्थानीय निवासी बालम सिंह और उनके साथियों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।इस घटना के बाद बुधवार सुबह तक मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा, जिससे सब्जी और दूध ले जाने वाले वाहनों के साथ-साथ किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंततः लोडर मशीन की मदद से 16 घंटे बाद ट्रक को वहां से हटाया गया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका।धनगढ़ी और पनोद नालों का उफान, 15 घंटे तक बंद रहा हाईवेरामनगर में बुधवार की सुबह भारी बारिश ने स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दीं। बारिश के चलते धनगढ़ी और पनोद नाले उफान पर आ गए, जिससे मंगलवार शाम 7 बजे से बुधवार सुबह करीब 10 बजे तक नेशनल हाईवे बंद रहा। कुमाऊं और गढ़वाल जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई थी। बारिश के चलते नाले में मलबा भर जाने से कई वाहन फंस गए, जिन्हें रात भर राहत एवं बचाव टीमों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। बुधवार सुबह फिर से तेज बारिश होने पर सड़क पर मलबा और कीचड़ आ गया, जिससे वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन ने जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर यातायात बहाल करने की कोशिश की, लेकिन 15 घंटे के बाद ही वाहनों का संचालन सामान्य हो सका।बारिश के इस कहर ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों की समस्याओं को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को सोशल मीडिया पर साझा किया और सरकार से मांग की है कि इस मार्ग को आल वेदर रोड में परिवर्तित किया जाए ताकि बरसात के दौरान ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Related Posts
Add A Comment