खबर धर्मनगरी ऋषिकेश से जहाँ स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बिना अनुमति के विदेशी पर्यटक की ओर से ड्रोन उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विदेशी पर्यटक अनुमित नहीं होने पर माफी मांग रहा है। स्वर्गाश्रम क्षेत्र में वर्षभर श्रद्धालुओं व पर्यटकों की आवाजाही रहती है।
दरअसल,यहां कई प्रतिष्ठित आश्रम भी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। अधिकांश आश्रम अपने कार्यक्रमों में ड्रोन का प्रयोग करते हैं। इनकी देखा-देखी विदेशी पर्यटक भी बिना अनुमति के धड़ल्ले से ड्रोन से वीडियोग्राफी कर रहे हैं।
वहीं स्थानीय निवासी बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर आपत्ति भी जता चुके हैं। उधर, यमकेश्वर के एसडीएम अनिल चन्याल ने कहा, मामले में जानकारी जुटाई जाएगी। बिना अनुमति के नियम विरुद्ध ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई की जाएगी।