ऋषिकेश से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने बीती रात गंगा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छात्रा की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
रात दो बजे निकली घर से, परिजन पीछा करते रह गए
मिली जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय आस्था चौहान उर्फ सोनू, जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी, रात करीब दो बजे अचानक घर से बाहर निकल गई। जैसे ही उसके बाहर निकलने का अंदेशा परिजनों को हुआ, वे भी उसके पीछे निकल पड़े और उसे रोकने की कोशिश करने लगे। लेकिन छात्रा ने किसी की एक न सुनी और तेज़ी से गंगा घाट की ओर बढ़ गई।
घाट की सीढ़ियों से गिरी और लापता हो गई
गंगा घाट पहुंचते ही छात्रा घाट की सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी। इसी दौरान वह अचानक पीछे की ओर गिरी और गंगा में डूबकर लापता हो गई। यह दृश्य देख परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू करवा दिया।
छात्रा पहले भी जा चुकी थी घर से बाहर
पुलिस के अनुसार, परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि आस्था कुछ दिनों से स्कूल जाने से मना कर रही थी। जब इस बात पर उसे टोका गया, तो वह चिढ़ गई थी। कुछ दिन पहले भी वह घर से बाहर चली गई थी, तब चीता पुलिस ने उसे देखकर परिवार को सूचना दी थी।
फिलहाल एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में छात्रा की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढें- देहरादून के विकासनगर में दर्दनाक सड़क हादसा डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार