हरिद्वार: भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बेटी ने सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर और एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत उनकी छवि धूमिल करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व विधायक पर भी लग चुके हैं आरोप
बता दें कि कुछ समय पहले उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि सुरेश राठौर उनके पति हैं। इस मामले ने उस वक्त काफी सनसनी फैला दी थी। इसके बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने भी उर्मिला के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में रंगदारी और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। हालांकि, विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब एक नया मोड़ सामने आया है।
होली के दिन शुरू हुआ विवाद
पूर्व विधायक की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि होली के दिन एक युवक राघव ने उन्हें फोन कर बधाई दी, लेकिन बाद में अशोभनीय व्यवहार करने लगा। जब उन्होंने कॉल काट दी, तो कुछ ही देर बाद एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजे गए। हालाँकि, वे फोटो तुरंत डिलीट कर दिए गए, लेकिन जब उन्होंने ट्रू कॉलर ऐप के जरिए नंबर की पहचान की तो वह राघव का निकला।
ब्लैकमेलिंग की धमकी और पैसों की मांग
शिकायत के अनुसार, 21 मार्च को उर्मिला सनावर ने उनकी मां के मोबाइल नंबर पर मैसेज कर बताया कि वह फोटो राघव से मिले हैं। इसके बाद पैसों की मांग की गई। अगले ही दिन, 22 मार्च को उर्मिला ने कथित रूप से उनकी मां के मोबाइल नंबर पर आपत्तिजनक फोटो भेज दिए।
पूर्व विधायक की बेटी का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग की साजिश के तहत उनके परिवार की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है और अब धमकी दी जा रही है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो फोटो को और अधिक प्रसारित किया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने में जुटी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जा सकती है।