देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह विदेश में बैठे साइबर अपराधियों के लिए एजेंट के रूप में काम कर रहा था और साइबर ठगी के मामलों को अंजाम देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर रहा था।
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य उत्तराखंड के युवाओं को विशेष ट्रेनिंग दिलाने के लिए मलेशिया भेजते थे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ये युवक संगठित तरीके से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। हाल ही में म्यांमार से कुछ युवकों को उत्तराखंड लाया गया था, जिनसे पूछताछ के बाद इस गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देहरादून से इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।
यह गिरोह बड़े स्तर पर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था और इसके तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हुए थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों और इसके विदेशी संपर्कों का भी खुलासा किया जा सके।
यह भी पढें- उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती: चयन आयोग ने देहरादून के अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया