NE

News Elementor

What's Hot

MP के मुरैना में police गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हुई एक दरोगा और दो सिपाही की मौत हो गई

ALIGARH थाना इगलास की POLICE TEAM अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुरौना जा रही थी तभी POLICE की गाड़ी खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में SUB INSPECTOR मनीष कुमार, हेडकांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार की मौत हो गई.। (Madhya Pradesh) के (Murena) जिले में हुए एक भीषण

MP के मुरैना में police गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हुई एक दरोगा और दो सिपाही की मौत हो गई 

ALIGARH थाना इगलास की POLICE TEAM अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुरौना जा रही थी तभी POLICE की गाड़ी खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में SUB INSPECTOR मनीष कुमार, हेडकांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार की मौत हो गई.। (Madhya Pradesh) के  (Murena) जिले में हुए एक भीषण (Road Accident) मे (Aligarh) के एक दरोगा और दो सिपाहियों की मौत हो गई,

यह भी पढ़े -आठ माह की गर्भवती को दिए थे ससुरालियों ने करंट के झटके

जबकि हादसे में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के थाना इगलास की POLICE टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुरौना जा रही थी तभी POLICE की गाड़ी खड़े डंपर में जा घुसी. हादसे में सबइंस्पेक्टर मनीष कुमार, हेडकांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार की मौत हो गई.

 मंगलवार रात सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में पांच पुलिसकर्मियों की टीम एक बदमाश को पकड़ने के लिए मुरैना के लिए निकली थी. तभी एक डंपर से उनकी टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायल जवानों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. तीनों शवों को POSTMARTUM  के बाद अलीगढ़ लाया जाएगा.

SP ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना इगलास से एक टीम रवाना हुई थी. AGRA से सटे मुरैना जिले में आज तड़के हुए सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. दुख की इस घड़ी में अलीगढ़ POLICE मृतकों के साथ खड़ी है

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Doon Prime News is a dynamic news website delivering fast, reliable, and in-depth coverage of current affairs, politics, sports, and more. Stay informed with accurate and unbiased reporting.

Quick Links

Popular Categories

Must Read